आखिरकार 4 जून को रिलीज होगी मनोज की ‘द फैमिली मैन 2 ‘
मनोज बाजपई स्टारर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ आखिरकार रिलीज होने जा रही है। बता दें कि प्राइम की सीरीज ‘तांडव’ के विवाद के बाद मेकर्स ने इस सीरीज की रिलीज पर रोक लगा दी थी। अब तकरीबन 4 महीने बाद मेकर्स ने इसे 4 जून तारीख को रिलीज करने का फैसला लिया है। सीरीज का ट्रेलर 19 मई को रिलीज किया जाएगा। शो से जुड़े लोगों ने बताया कि ‘प्लानिंग के मुताबिक सैफ अली खान की सीरीज ‘तांडव’ के खत्म होते ही मेकर्स ‘द फैमिली मैन 2’ को रिलीज करना चाहते थे पर उस वक्त ऐसा नहीं हो पाया। अब पिछले 4 महीनों में मेकर्स ने इस सीरीज में कई बदलाव किए है। साथ ही इस बार वीएफएक्स का इस्तेमाल भी पिछले सीजन के मुकाबले ज्यादा किया गया है।
TRAILER RELEASING TODAY
सीरीज में सुसाइड बॉम्बर के रोल में नजर आएंगी समांथा
इस सीरीज में मनोज बाजपई के अलावा साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा अक्कीनेनी भी अहम किरदार में नजर आएंगी। रिपोट्र्स की मानें तो वे इसमें सुसाइड बॉम्बर के रोल में नजर आएंगी। वे एक आतंकवादी संगठन से जुड़कर मनोज बाजपई के किरदार के साथ चूहे-बिल्ली का खेल खेलेंगी। खास बात यह है कि समांथा के 11 साल के कॅरिअर में यह उनका पहला हिंदी प्रोजेक्ट और पहली ही वेब सीरीज है।