जेसीबी मशीन को तो सभी ने देखा ही होगा । गड्ढे खोदने के लिये, भारी भरकम काम करने के लिए इस मशीन का प्रयोग किया जाता है। हम अक्सर इसे कंस्ट्रक्शन वाली जगहों पर देखते हैं।
इंटरव्यू में पूछी गयी जेसीबी की फुल फॉर्म, जवाब देने वाला सीधा आईएएस बना
आमतौर पर हम इसे जेसीबी के नाम से जानते हैं। पर इस मशीन का असली नाम जेसीबी नही है। इस मशीन को अंग्रेजी मे एस्क्वेटर ( खनित्र मशीन ) बोलते हैं।
रही बात जेसीबी की तो ये उस कंपनी का नाम है , जो यह मशीने बनाती है । जेसीबी का फुल फॉर्म जे. सी. बमफोर्ड एस्क्वेटर लिमिटेड है । इस कंपनी की शुरुआत 1935 मे हुई थी। इस कंपनी की शुरुआत जोसफ सायरिल बमफोर्ड ने की थी । यह इंग्लैंड की कंपनी है । इस कंपनी मे 11000 से ज्यादा लोग काम करते हैं। यह सालाना 3 बिलियन यूरो का कारोबार करती है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें..Click