1 फरवरी 2019 को मोदी सरकार के द्वारा उनके सत्र का आखिरी बजट संसद में पेश किया गया है। गौरतलब है कि मोदी सरकार के द्वारा लाया गया आखिरी बजट चुनावी मौसम में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि एक तरफ जहां इस बजट में मध्यमवर्गीय लोगों के लिए काफी ज्यादा राहत दी गई है। वहीं दूसरी तरफ किसानों के लिए भी इस बजट में बेहतरीन कार्य किया गया है।
यही वजह है कि बजट 2019 को लेकर भारत के पूर्व वित्त मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा का यह आखिरी बजट चुनावी बजट है तथा इसका असर लोकसभा चुनाव 2019 में प्रत्यक्ष रूप से पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने आखिरी बजट में आम लोगों के साथ साथ मध्यमवर्गीय लोगों और किसानों के लिए कई बड़े कार्य किए हैं। यही वजह है कि चुनाव 2019 में इसका असर जरूर दिखेगा।
वहीं आपको बता दें कि इस बजट को लेकर सोशल मीडिया पर भी मोदी सरकार की काफी ज्यादा तारीफें की जा रही हैं। तथा इस बजट को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार कांग्रेस को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। क्योंकि पिछले कुछ समय से परिस्थितियां लगातार कांग्रेस के पक्ष में जा रही थी और मोदी सरकार की किरकिरी हो रही थी। लेकिन मोदी सरकार ने अपने सत्र का आखिरी बजट पेश करके एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है। और निश्चित तौर पर इसका प्रभाव 2019 के चुनावों में अवश्य देखने को मिलेगा। हालांकि क्या आपके अनुसार इस बजट का असर चुनाव 2019 में होगा?