रायपुर जिले में 113 पॉजिटिव बाकी जिलों में 100 से कम.,….

 Raipur :- प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 1034 नए मामले मिले। रायपुर को छोड़कर सभी जिलों में नए मामले 100 से कम रहे। वहीं 1858 मरीज कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे। इनमें से होम आइसोलेशन वाले 1566 मरीज रहे तथा अस्पताल में भर्ती 294 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कोरोना के चलते 14 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इनमें से 7 को सिर्फ कोरोना संक्रमण था, जबकि 7 को कोरोना के साथ स्वास्थ्य संबंधित अन्य बीमारियां भी थीं। अब तक 13 हजार 285 लोगों की मौत प्रदेश में कोरोना के कारण हो चुकी है। 

नए केस मिलने के साथ छत्तीसगढ़ में…. 

रायपुर में सर्वाधिक 113 नए मा मिले। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-7, मुंगेली-8, बेमेतरा-9, कबीरधाम -10, कोंडागांव व नारायणपुर-12-12, राजनांदगांव 13, बिलासपुर-16, गरियाबंद-17, कांकेर-24, धमतरी-26, बालोद-27, दंतेवाड़ा-28, महासमुंद-29, दुर्ग-34, कोरबा व कोरिया-35-35, बलरामपुर-36, बलौदाबाजार-47, सरगुजा-48, जशपुर-51, सूरजपुर-54, रायगढ़-56, बस्तर-64, जांजगीर चांपा 65, बीजापुर-76, सुकमा-81 नए मामलों के साथ सूचीबद्ध हुए।

रायपुर जिले में 113

कोरोना के कुल मामले 9 लाख 84 हजार 950 हो गए हैं। इनमें से 9 लाख 54 हजार 390 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस सिर्फ 17 हजार 275 हैं। गुरुवार को 44 हजार 969 लोगों का कोरोना परीक्षण हुआ।

खबरों की लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/GaDsiE7vswCB75ipovS7c2

*खबरों की लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े*

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://t.me/citydmt







Leave a Comment