चीन अपने सस्ते स्मार्टफोन के लिए बहुत ही ज्यादा फेमस है और भारतीय बाजार को अपने कब्जे में करने के कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की नज़र भारतीय ग्राहकों पर रहती है इसी का खास ध्यान रखते हुए.। चीनी स्मार्टफोन कंपनी से इस बार खबर आ रही है कि रेडमी MI 8 को भारत मे लांच करने के बारे में सोच रहा है.। कहा जा रहा है कि यह एक धांसू फ़ोन के साथ-साथ दमदार फोन है जो कि भारतीय बाजार में अपने दबदबा को कायम रखेगा.।
अभी तक यह फोन भारतीय बाजार में नहीं आया है, और अंदाजा यहां लगाया जा रहा है कि इस फोन की कीमत 24,500 ₹ तक तय की जा सकती है.।अगर इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो, इस फोन में आपको 6.21 इंच का फुल HD और बेहतरीन स्क्रीन क्वालिटी मिलती है। तथा इस फोन में आपको 6GB तक के रैम के साथ साथ 64GB /128GB तक की स्टोरेज क्षमता भी मिलती है। इसी के साथ आप इसमें अलग से मेमोरी कार्ड नही डाल सकते हैं.।
सिम ऑप्शन की बात करे तो इसमें आपको ड्यूल नैनो सिम की सुबिधा उपलब्ध है। जिसमे आप सुविधा अनुसार 3G/4G का इस्तेमाल कर सकते है.।
वैसे इस फोन में आपको 8.1 ओरियो दिया गया है तथा इस फोन में Qualcomm SDM845 Snapdragon 845 का Octa-core 4×2.8 GHz Kryo 385 Gold 4×1.8 GHz Kryo 385 Silver का प्रोसेसर दिया गया है.। जो कि अपने आप मे एक बहुत ही तेज प्रोसेसर है.।
वैसे इस फोन में आपको 8.1 ओरियो दिया गया है तथा इस फोन में Qualcomm SDM845 Snapdragon 845 का Octa-core 4×2.8 GHz Kryo 385 Gold 4×1.8 GHz Kryo 385 Silver का प्रोसेसर दिया गया है.। जो कि अपने आप मे एक बहुत ही तेज प्रोसेसर है.।
अगर कैमरा की बात करे इस फोन में फ्रंट तथा रियर कैमरा 12MP तथा 20MP का दिया गया है। और साथ ही ऑटोफ़्लैश लाइट का ऑप्शन भी दिया गया है.।
अन्य मोबाइल से इस फ़ोन की तुलना करें तो इस फोन में आपको 3400 mah की दमदार बैटरी मिलती है। जिससे आप पूरा दिन इसका इस्तेमाल कर सकते है.।
Sources – Youtube/Google.Com