भारतीय सिनेमा में हर साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होती है जिन्हें दर्शक शानदार कहानी और मनोरंजन कि वजह से काफि पसंद करते हैं। वही कई फिल्में ऐसी भी होती है जो अपनी कहानी, स्टारकास्ट , शानदार तकनीक और जबरदस्त एक्शन कि वजह से एक लंबे समय तक याद रहती हैं। इसलिए आज हम आप लोगों को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “2.0″ के बारे में बताने जा रहे है जिसे दुनियाभर में बेहद पसंद किया जा रहा हैं।
![]() |
2.0 ने उन्नीसवें दिन इन तीन फिल्मो को पछाड कमाए इतने करोड |
साउथ सिनेमा के मशहूर निर्देशक शंकर के निर्देशन में बनी यह एक साइंस फिक्शन एक्शन मनोरंजन फिल्म है जिसमे अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जैक्सन ने मुख्य भुमिका निभाई हैं। यह फिल्म जितनी अपनी बड़ी स्टार को लेकर चर्चा में है उतनी ही अपने बजट को लेकर भी चर्चा में हैं। जी हां करीब 543 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म को 15000 से अधिक स्क्रिन पर रिलीज किया गया हैं।
![]() |
2.0 ने उन्नीसवें दिन इन तीन फिल्मो को पछाड कमाए इतने करोड |
बता दें कि इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर सभी वर्जन में 85 करोड़ का जबरदस्त बिजनेस किया था। इसी के साथ यह फिल्म दुनियाभर में अब तक 750 करोड़ से अधिक कि कमाई कर चुकी हैं। वही बॉक्स ऑफिस कि रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने अपने उन्नीसवें दिन एक्वामैन (7.25 करोड़), केदारनाथ (2.10 करोड़) और बधाई हो (20 लाख) कि कमाई को मात देकर सभी वर्जन में 10.75 करोड़ कि कमाई की हैं। लेकिन अब देखना यह है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करती हैं।