Best Saving Bank Account for Students 2024 in India नमस्कार मित्रों आज के इस नए आर्टिकल में हम बेस्ट बैंक अकाउंट कौन-कौन से हैं स्टूडेंट के लिए जो की एक स्टूडेंट अपने लिए ओपन करवा सकता है जिससे उसे स्कॉलरशिप पॉकेट मनी और सेविंग करने में आसानी हो तो चलिए हम बिना किसी देरी के जानते हैं कि आप कौन से बैंक अकाउंट में अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं जीरो बैलेंस अकाउंट के साथ
पर्सनली मैं आपके सजेशन दूं तो सबसे अच्छा बैंक आपके लिए होगा स्टेट बैंक आफ इंडिया उसके बाद आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का जीरो सेविंग बैंक अकाउंट ओपन करवा सकते हैं या मेरे हिसाब से सबसे बेस्ट बैंक रहेंगे आपको जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन के लिए
तो चलिए हम टॉप 10 बैंक के बारे में जानते हैं कौन-कौन से ऐसे टॉप 10 बैंक है जीरो सेविंग बैंक अकाउंट वाले एक स्टूडेंट के लिए
10 Best Bank Account for Students 2024 [Zero Balance]
ये सभी बैंक्स ऐसे है जो की देश के सबसे रिलाएबल और ट्रस्टेड बैंक्स है. जहाँ पर स्टूडेंट अपना पर पॉकेट मनी, स्कालरशिप और फीस भी माँगा सकते है.
- State Bank of India (SBI)
- Bank of Baroda
- ICICI Bank
- Axis Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Punjab National Bank (PNB)
- HDFC BANK
- IDBI Bank
- Canara Bank
- Union Bank of India