
bilaspur university online enrollment form 2021,
bilaspur university enrollment form 2021,
bilaspur university enrollment number kaise nikale, bilaspur university 1st year enrollment form 2021 kaise bharen,atal univrrsity 1st year ka enrollment form kaise bharen,bu enrollment form 2021 kaise bhare,bilaspur university 1st year enrollment form 2021,atal bihari vajpayee university 1st year ka enrollment form mobile se kaise bharen,bilaspur university online enrollment form 2021,bu 1st year online namankan form kaise bharen,bilaspur university ka namankan form kaise bharen,bu namankan form mobile se kaise bharen,
Bilaspur University online registration form 2021 – सत्र 2021-22 में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग एवं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से संबद्ध शासकीय एवं अशासकीय (गैर प्रतिबंधित) महाविद्यालयों में स्नातक / स्नातकोत्तर/ डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में नवप्रवेशित नियमित परीक्षार्थियों (जो विश्वविद्यालय के परीक्षा में प्रथम बार सम्मिलित होंगे) हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल http://exam.bucgexam.in के माध्यम से नामांकन आवेदन (Enrollment Form) एवं नामांकन शुल्क का आनलाईन भुगतान हेतु निम्नानुसार तिथि निर्धारित किया जाता है।
Bilaspur University registration form 2021 important dates :-
आनलाईन नामांकन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | 17 / 09 / 2021 |
अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी बिलासपुर यूनिवर्सिटी नामांकन फॉर्म फीस ( enrollment fees ) – 300 Rupay
Enrollnent form fill up link – http://exam.bucgexam.in
एनरोलमेंट फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या लगेगा
एनरोलमेंट फार्म भरने के लिए आपको यूजर आईडी और आपका डेट ऑफ बर्थ लगेगा जो कि आपने फॉर्म भरा होगा कॉलेज एडमिशन वाला उसमें आपको दिया होगा सिर डिजिट का कोड और आपका जन्म तिथि
बिलासपुर यूनिवर्सिटी का ऑनलाइन एनरोलमेंट फॉर्म कैसे भरे
- बिलासपुर यूनिवर्सिटी इनरोलमेंट फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको बिलासपुर यूनिवर्सिटी के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- उसके बाद आपको रेगुलर वाले लिंक पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद उस लिंक पर आपको अपना 6 नंबर का रजिस्ट्रेशन नंबर और अपना जन्म तिथि डालना होगा
- फिर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी
- उसके बाद अंतिम में आपको आपका एग्जाम फीस जमा करना होगा ऑनलाइन माध्यम से
- और उसके बाद जो भी फॉर्म में फ्री की होगी उसका एक प्रिंट आउट निकलेगा उस प्रिंट आउट निकाल कर प्रिंट आउट करवा करके अपने कॉलेज में जमा करना होगा रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट के साथ
- आधार कार्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट जाति निवास प्रमाण पत्र आदि के साथ कॉलेज में हार्ड कॉपी जमा करनी है
कुछ महत्वपूर्ण बातें
टीप:- (i) छात्र छात्राओं द्वारा आनलाईन भरे गये नामांकन आवेदनों की हार्डकॉपी संबंधित महाविद्यालयों / शिक्षण विभाग में जमा करने की तिथि एवं छात्रों से प्राप्त आनलाईन नामांकन आवेदनों की हार्डकॉपी महाविद्यालय / शिक्षण विभाग द्वारा विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा करने की तिथि पृथक से जारी किया जायेगा।
(ii) नियमित छात्र-छात्राओं का नामांकन आवेदन भराया जाना महाविद्यालयों की जिम्मेदारी होगी।
(iii) छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि नामांकन आवेदन भरते समय ( यूजर आई.डी./ पासवर्ड हेतु) एक मोबाईल नम्बर से एक ही नामांकन आवेदन किया जा सकेगा। अतः दूसरे का मोबाईल एवं ई-मेल आई.डी. बिल्कुल दर्ज न किया जाये।
(iv) छात्र-छात्राओं को आनलाईन नामांकन आवेदन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश अधिसूचना के साथ संलग्न है।
01. महाविद्यालय / शिक्षण विभाग को संबंधित विषय / पाठ्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त सीट संख्या के अनुसार ही नामांकन आवेदन स्वीकार किया जायेगा। अतः महाविद्यालय इसका विशेष ध्यान रखें।
02. नामांकन आवेदनों के अग्रेषण हेतु नामांकन शुल्क के अतिरिक्त अग्रेषण शुल्क पृथक से महाविद्यालय / शिक्षण विभाग द्वारा नहीं लिया जायेगा।
03. नामांकन आवेदन के अग्रेषण से पूर्व संस्था प्रमुख / प्राचार्य / प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लेवें कि संबंधित छात्र-छात्रा संबंधित कक्षा / परीक्षा में सम्मिलित होने की समस्त न्यूनतम अर्हताओं को पूर्ण करते हैं।
04. नामांकन आवेदन में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर संपूर्ण जवाबदारी संबंधित छात्र-छात्रा एवं
अग्रेषणकर्ता अधिकारी की होगी।
05. किसी भी प्रकार की समस्या / कठिनाई होने पर प्रथमतः अपने महाविद्यालय / शिक्षण विभाग के प्राचार्य / शिक्षकों से संपर्क करें महाविद्यालय स्तर पर समस्या का निराकरण नहीं होने पर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में संपर्क करें।
बिलासपुर यूनिवर्सिटी एनरोलमेंट नंबर कैसे निकाले ?
बिलासपुर यूनिवर्सिटी का एनरोलमेंट नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आपको बिलासपुर यूनिवर्सिटी या बिलासपुर यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म (http://exam.bucgexam.in ) ऑफिशल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा लॉग इन करने के बाद आपको मैं प्रोफाइल पर जाना होगा वहां पर आपको अपना एनरोलमेंट नंबर मिल जाएगा आप अपना पीडीएफ देखे जिसमें अपने एग्जाम फॉर्म भरा था वहां पर एक ऑप्शन में दिया हुआ होता है एनरोलमेंट नंबर