
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने यूजी-पीजी के 27 विषयों के परिणाम किए घोषित, 99 फीसद छात्र हुए उत्तीर्ण
Atal University Bilaspur Result 2021: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने गुरुवार को स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 27 विषयों का परिणाम जारी कर दिया। 99 फीसद छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। 424 परीक्षार्थी पूरक आए हैं। कोरोना महामारी के बीच परीक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं को ब्लैंडेट मोड यानी घर में पर्चा हल करने दिया था।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने 25 मई से 28 मई के बीच परीक्षा आयोजित किया था। अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शत प्रतिशत विषयों का परिणाम जारी किया गया। 33 हजार 284 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। उनमें से 32 हजार 860 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।
परीक्षा प्रभारी प्रदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएससी, बीकाम, बीए अंतिम वर्ष समेत एमए अंतिम वर्ष अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, संस्कृत सहित प्रिवियस में संस्कृत, इतिहास, अर्थशास्त्र, एमए एमएससी प्रिवियस गणित सहित कुल 27 विषय कोड की परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। गौरतलब है कि परीक्षा विभाग ने दोपहर तीन बजे तक प्रक्रिया पूरा करने के बाद कुलपति प्रो.अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा। हस्ताक्षर के बाद देर रात परिणाम घोषित कर दिया गया।
अगस्त में आएगा स्नातक का का परीक्षा परिणाम
शिक्षण सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षा में लगभग दो लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे। स्नातकोत्तर के बाद अब स्नातक विषयों का परिणाम जारी होगा। मूल्यांकन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षा विभाग का दावा है कि अगस्त के अंतिम या सितंबर के प्रथम सप्ताह तक स्नातक विषयों का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
यूजी-पीजी अंतिम वर्ष के 27 विषयों का परिणाम जारी कर दिया गया है। वेबसाइट पर अपलोड होने में थोड़ा समय लग रहा है। 99 फीसद बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।