
हेलो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप छत्तीसगढ़ pre b.a. b.Ed छत्तीसगढ़ प्री बीएससी बीएड का आवेदन फॉर्म कैसे भर सकते हैं उसकी डेट क्या होंगी फीस कितनी होगी एग्जाम कब होगा एडमिट कार्ड कब जारी होगा इन सभी के बारे में इस आर्टिकल में दिया गया है
छत्तीसगढ़ बीएससी बीएड एवं बीए बीएड हेतु महत्पूर्ण तिथियां
परीक्षा का नाम:- प्री.बी.ए.बी.एड./ प्री.बी.एस.सी.बी.एड. Pre.B.A.B.Ed/ Pre.B.Sc.B.Ed
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 18 अगस्त 2021 (बुधवार)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :- 05 सितंबर 2021 (रविवार)
आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि : 6 से 8 सितंबर 2021 (रविवार)
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि : 01 अक्टूबर 2021 (शुक्रवार)
परीक्षा तिथि (संभावित) : 10 अक्टूबर 2021 (रविवार) पूर्वान्ह 10.00 से 12.15 बजे तक

आवेदन शुल्क:
सामान्य: रु.200/-
ओबीसी: रु.150/-
एससी/एसटी: 100/- रुपये
सीजी प्री बीएससी बीएड एवं प्री बीए बीएड एग्जाम सेंटर 2021
Ambikapur ( अंबिकापुर )
Bilaspur ( बिलासपुर )
Dantewada ( दंतेवाड़ा)
Durg ( दुर्ग )
Jagdalpur ( जबलपुर
Kabirdham ( कबीर धाम
Raigarh ( रायगढ़ )
Raipur ( रायपुर )
छत्तीसगढ़ प्री बीएससी बीएड एवं प्री बीए बीएड एडमिट कार्ड कब आएंगे
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि : 01 अक्टूबर 2021 (शुक्रवार)
सीजी प्री बीएससी बीएड एवं प्री बीए बीएड एग्जाम डेट 2021 : 10 अक्टूबर 2021
वेबसाइट लिंक : vyapam.cgstate.gov.in
प्री.बी.ए.बी.एड./ प्री.बी.एस.सी.बी.एड. Pre.B.A.B.Ed/ Pre.B.Sc.B.Ed
उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की विधि विभागीय प्रवेश नियम, पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर किया जा सकता है। भरे हुए आवेदनों में अभ्यर्थी द्वारा त्रुटि सुधार की सुविधा दिनांक 06.09.2021 से व्यापम की उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।