
CSPDCL Data entry operator syllabus 2021 PDF, CSPDCL Data entry operator syllabus in hindi,Cspdcl data entry operator vacancy 2021,cseb data entry operator vacancy 2021,
CG CSEB Data Entry Operator Syllabus 2021 | CG डाटा एंट्री आपरेटर सिलेबस | CSPDCL data entry operator syllabus 2021 ( hindi )
महत्वपूर्ण लिंक्स :- Syllabus download
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अंतर्गत ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के नियमित पद पर कार्य करने के इच्छुक निम्नानुसार अर्हता प्राप्त आवेदकों से पॉवर कंपनीज की वेबसाइट www.cspc.co.in पर दिनांक 29.09.2021 समय 12:00 बजे से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते है
मूल निवासी
(क) ट्रांसमिशन कंपनी में डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के जिले का मूलनिवासी होना अनिवार्य है।
(ख) डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जगदलपुर क्षेत्र में डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग के अंतर्गत जिले का मूलनिवासी होना अनिवार्य है।
(ग) डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अंबिकापुर क्षेत्र में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा संभाग के अंतर्गत जिले का मूलनिवासी होना अनिवार्य है। (घ) डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के रायपुर बिलासपुर दुर्ग-राजनांदगाव- रायगढ़ क्षेत्र में डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के जिले का मूलनिवासी होना अनिवार्य है।
3. डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद का दायित्व डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्त कर्मी द्वारा संबंधित कार्यालय के टंकण संबंधी सभी कार्य किये जायेंगे एवं एम. एस. ऑफिस में मुख्यतः एम. एस. वर्ड, एम.एस. एक्सेल. एम. एस. पॉवर प्वाइंट, एम. एस. एक्सेस आदि इंटरनेट से संबंधित सभी कार्य, नस्तियों का व्यवस्थित रूप से संधारण, समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देशित कार्य, इसके अतिरिक्त कर्मचारियों / अधिकारियों के सहायक के रूप में भी कार्य किया जायेगा।
4. स्टायपेण्ड डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद का पेमेट्रिक्स एस-4 रूपये 19800-62600/- है।
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद पर अस्थाई रूप से प्रारंभिक तौर पर तीन वर्षों के लिए परिवीक्षा पर नियुक्ति की जावेगी, जिसमें प्रशिक्षण अवधि भी शामिल रहेगी। परिवीक्षा अवधि में निम्नानुसार स्टायेपण्ड देय होगा
प्रथम वर्ष रूपये 19800/- का 70 प्रतिशत
द्वितीय वर्ष रूपये 19800/- का 80 प्रतिशत
तृतीय वर्ष रुपये 19800/- का 90 प्रतिशत ।
शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार द्वारा डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर पद की अधोलिखित शैक्षणिक अर्हताओं को
ऑनलाईन आवेदन के अंतिम दिनांक तक पूर्ण करना अनिवार्य है : (क) यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण एवं
(ख) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र, तथा
(ग) कम्प्यूटर में अंग्रेजी एवं हिन्दी में 5,000 की डिप्रेशन (Key Depression) प्रतिघण्टा की गति पॉवर कंपनी के परिपत्र क्रमांक 1384 दिनांक 11-06-2018 के अनुसार उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता में कम्प्यूटर संबंधी मान्य अर्हता निम्नानुसार है :
(i) ऐसे आवेदक / आवेदिका जो यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त संस्था से : • बी.ई. (कम्प्यूटर साईस / इन्फरमेशन टेक्नोलॉजी), बी.एस.सी. (कम्प्यूटर साइंस / इन्फरमेशन टेक्नोलॉजी), बी.सी.ए. में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक है अथवा • न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक के साथ एम.एस.सी. (कम्प्यूटर साइंस / इन्फरमेशन टेक्नोलॉजी),म. सी. ए. स्नातकोत्तर है। उन्हें कम्प्यूटर संबंधी योग्यता के लिए पृथक से अन्य प्रमाण पत्र यथा डी.सी.ए./ पी.जी.डी.सी.ए. प्रस्तुत करना आवश्यक नहीं है। (ii) ऐसे आवेदक/आवेदिका जो उपरोक्त (i) से भिन्न पाठ्यक्रम (Course) में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक है, उन्हें कम्प्यूटर संबंधी योग्यता के लिये यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त संस्था से निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में से किसी एक पाठ्यक्रम (Course) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है कम्प्यूटर साईस / इन्फरमेशन टेक्नोलॉजी / मार्डन आफिस मैनेजमेंट में त्रिवर्षीय डिप्लोमा अथवा डी.सी.ए. में एक वर्षीय डिप्लोमा अथवा आई. टी.आई. से कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्राम असिस्टेंट (COPA) व्यवसाय में एक वर्षीय कोर्स से अथवा पी.जी.डी.सी.ए. ।उम्मीदवार को पद की शैक्षणिक योग्यता व अर्हता के मापदण्ड ऑनलाईन आवेदन हेतु निर्धारित अंतिम दिनांक तक पूर्ण करना अनिवार्य है
7. आरक्षण
(क) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण पॉवर कंपनीज के नियमानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ प्रदान किया जावेगा आरक्षित प्रवर्ग के उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के समय सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र के साथ, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी नवीनतम नॉन कीमिलेयर सर्टिफिकेट अथवा केन्द्रीय सेवा हेतु जारी नवीनतम अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा आरक्षित कोटे के तहत नियुक्ति के परिपेक्ष्य में छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन क्रमांक एफ 13-4/2006/अ.प्र./ 1-3 दिनांक 29-06-2013 में निहित शर्तों के अनुसार निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
विभागीय उम्मीदवार
(क) डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद हेतु विभागीय उम्मीदवारों के लिए कोई पद आरक्षित नहीं है।
(ख) पॉवर कंपनी के ऐसे कर्मचारी जिनके द्वारा कंपनी में एक वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण कर ली गई हो एवं जो विज्ञापित पद की शैक्षणिक अर्हताओं को पूर्ण करते हो, ऑनलाईन आवेदन कर चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है : (i) ऐसे विभागीय कर्मचारी उम्मीदवार को उच्चतर आयु सीमा एवं आवेदन शुल्क में छूट रहेगी।
(ii) विभागीय उम्मीदवार द्वारा एक आवेदन समस्त शैक्षणिक यथा दसवीं, बारहवीं, स्नातक,
कम्प्यूटर योग्यता संबंधी अंक सूची नियमित नियुक्ति आदेश की छाया प्रति जाति प्रमाण पत्र एवं ऑनलाईन आवेदन के प्रिंट के साथ संबंधित विभाग प्रमुख कार्यालयों को प्रस्तुत किया जाएगा।
(iii) विभाग प्रमुख कार्यालय द्वारा विभागीय उम्मीदवार का आवेदन जमा करने के अंतिम दि से पाँच दिवस के भीतर सीधे उप महाप्रबंधक (मा.सं.)-दो, छ.स्टे. पॉ, होल्डिंग कं. लिभि, 4/7 को अग्रेषित किया जाएगा, बशर्ते विभागीय उम्मीदवार को – कारण बताओ सूचना या आरोप पत्र जारी ना किया गया हो या वह किसी विभागीय जाँच, लोकायुक्त, आर्थिक अपराध अण्वेषण ब्यूरो, अपराधिक प्रकरणों में विचाराधीन ना हो अथवाउसके विरूद्ध माननीय न्यायालय में चालान दाखिल ना किया गया हो तथा वह ऑनलाईन आवेदन के दिनांक को किसी दण्ड की परिधि में ना आता हो। (iv) विभागीय कर्मचारी उम्मीदवार का आवेदन समस्त सुसंगत दस्तावेजो सहित विभाग द्वारा अग्रेषित व निर्धारित समय प्राप्त होने पर ही विचार में लिया जाएगा।
CSPDCL डाटा एंट्री ऑपरेटर ऑनलाईन आवेदन फार्म कैसे भरे
आवेदन कैसे करें डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर की भर्ती से संबंधित सूचना व अन्य जानकारियों समय-समय पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की वेबसाइट www.cspe.co.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। ऑनलाईन आवेदन करने के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव पॉवर कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
उक्त सुझावों को ध्यान से पढ़कर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किए जाऐगें। किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डॉक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जावेगे।
10. आवेदन शुल्क अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को रूपये 700/- ( सात सौ रूपये मात्र ) एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को रूपये 500/- (पाँच सौ रुपये मात्र) के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के दौरान आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यू.पी.आई. या उपलब्ध कराए गए अन्य डिजिटल माध्यम से किया जायेगा उम्मीदवार द्वारा आवेदन शुल्क के रूप में जमा की धनराशि अप्रतिदेय (Not refundable) है एवं किसी भी स्थिति में न तो वापस की जाएगी और न ही स्थानांतरित अथवा किसी अग्रिम भर्ती / चयन हेतु सुरक्षित की जाएगी आवेदन प्रस्तुत करने का अंतिम दिनांक- ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने का अंतिम दिनांक 28-10-2021 समय 23:59 बजे तक है।
फीस – आवेदन शुल्क अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को रूपये 700/- ( सात सौ रूपये मात्र ) एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को रूपये 500/- (पाँच सौ रुपये मात्र) के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के दौरान आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यू.पी.आई. या उपलब्ध कराए गए अन्य डिजिटल माध्यम से किया जायेगा उम्मीदवार द्वारा आवेदन शुल्क के रूप में जमा की धनराशि अप्रतिदेय (Not refundable) है एवं किसी भी स्थिति में न तो वापस की जाएगी और न ही स्थानांतरित अथवा किसी अग्रिम भर्ती / चयन हेतु सुरक्षित की जाएगी।
चयन प्रक्रिया (क) प्रतियोगी परीक्षा डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पदों के लिए प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की ऑनलाईन प्रतियोगी परीक्षा (Computer Based Test) आयोजित की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न एवं वैकल्पिक उत्तर हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होंगे, तथापि हिन्दी अनुवाद में भिन्नता होने पर अंग्रेजी संस्करण (Version) ही मान्य होगा। प्रतियोगी परीक्षा दो घण्टे की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के बहुविकल्पीय उत्तर होंगे, जिसमें से एक विकल्प सही होगा। प्रत्येक सही विकल्प हेतु 01 (एक) अंक निर्धारित है। गलत उत्तर देने पर ½ अंक की कटौती की जावेगी। उम्मीदवार द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किए जायेंगे, उसके लिये शून्य (Zero) अंक निर्धारित है। प्रतियोगी परीक्षा में निम्नलिखित विषयों का समावेश होगा :
(क) सामान्य ज्ञान 25
(ख) सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान 15
(ग) सामान्य मानसिक योग्यता 15
(घ) सामान्य गणित 15
(ड) सामान्य हिन्दी (व्याकरण) 20
(च) सामान्य अंग्रेजी (व्याकरण) 10
चयन प्रक्रिया के अगले चरण हेतु प्रतियोगी परीक्षा के कुल 100 अंकों में से अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग प्रवर्ग के उम्मीदवार को न्यूनतम 40% एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग के उम्मीदवार को न्यूनतम 30% अहंकारी अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। (ख) कौशल परीक्षा प्रतियोगी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की विज्ञापित पदों के अनुसार चार पृथक-पृथक प्रावीण्य सूची निर्मित की जाएगी। प्रावीण्य सूची में से विज्ञापित पदों की प्रवर्गवारसं ख्या के पाँच गुना उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जावेगा कौशल परीक्षा निम्नानुसार होगी :
(1) कम्प्यूटर में अंग्रेजी में 5000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति की परीक्षा 50 अंक (2) कम्प्यूटर में हिन्दी में 5000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति की परीक्षा-50 अंक अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा की उक्त कौशल परीक्षा में पृथक-पृथक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 50-50 अंको की प्रत्येक कौशल परीक्षा में न्यूनतम 30-30 अर्हकारी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।।
(ग) अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा की कम्प्यूटर कौशल परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की प्रतियोगी एवं कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको के योग के आधार पर विज्ञापित पदों के अनुसार चार पृथक-पृथक प्रावीण्य सूची निर्मित की जाऐगी।
(घ) प्रावीण्य सूची में से विज्ञापित पदों की प्रवर्गवार संख्या के तीन गुना उम्मीदवारों को दस्तावेजों के
सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा। (ड) दस्तावेजों के सत्यापन में पात्र पाए गए उम्मीदवारों की प्रतियोगी एवं कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर निर्मित प्रावीण्य सूची में से छत्तीसगढ़ शासन के आरक्षण रोस्टर के अनुसार विज्ञापित पदों की पूर्ति की जावेगी।
(च) अंक समान होने की स्थिति में उम्मीदवारों के जन्म दिनांक के आधार पर वरिष्ठ उम्मीदवार का नाम वरीयता क्रम में उपर रखा जायेगा अंक एवं जन्म दिनांक समान होने की स्थिति में उम्मीदवारों के नाम के अंग्रेजी के प्रथम अक्षर के आधार पर अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में उम्मीदवार की वरीयता निर्धारित की जावेगी।
13. अनुबंध एवं सुरक्षा निधि
(क) डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद पर चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति परिवीक्षा पर की जायेगी। परिवीक्षा पर नियुक्त परिवीक्षार्थी द्वारा पॉवर कंपनी के साथ चार वर्षों के लिए अनुबंध निष्पादित किया जाएगा एवं राशि रूपये 1,00,000/- (रूपये एक लाख मात्र) सुरक्षा निधि के रूप में जमा की जायेगी। (ख) अनुबंध अवधि समाप्ति के पश्चात सुरक्षा निधि वापस कर दी जावेगी।
(ग) यदि परिवीक्षार्थी परिवीक्षा अवधि में पॉवर कंपनी की सेवा से त्याग-पत्र देता है अथवा स्थाईकरण हेतु अनुपयुक्त पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में सुरक्षा निधि राजसात / जब्त कर ली जावेगी।
14. अन्य शर्ते
(i) उम्मीदवार विज्ञापन में आरक्षणवार पदों की स्थिति का अवलोकन कर ही ऑनलाईन आवेदन करें। सफलतापूर्वक ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात उसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन सुधार या सुधार संबंधी अभ्यावेदन स्वीकार योग्य नहीं होगा।
(ii) उम्मीदवार को ऑनलाईन आवेदन करने, प्रतियोगी परीक्षा, कौशल परीक्षा दस्तावेजों के सत्यापन में सम्मिलित होने व सफल होने मात्र से विज्ञापित पदों पर नियुक्ति की पात्रता नहीं होगी।