
Download Admit card of Pre. B.A.B.Ed & Pre. B.Sc.B.Ed Entrance Exam-2021 – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 10.10.2021, (रविवार) को प्री.बी.ए. बी.एड./ प्री.बी.एस.सी.बी. एड. (Pre. B.A.B.Ed. / Pre. B.Sc.B.Ed.) प्रवेश परीक्षा (प्रथम पाली में) पूर्वान्ह 10:00 से 12:15 बजे तक आयोजित की जावेगी। उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 01.10.2021 से अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी दिनांक 01.10.2021 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आई.डी. नंबर को एंटर कर अभ्यर्थी इंटरनेट से परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी डेढ़ घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें. जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सके ।
यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जायें परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जावेगा। यह उचित होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भली भाँति परिचित हो जावें । परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र / ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड / आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड भी मान्य) / पासपोर्ट / विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र / फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क / फेस कवर लगाना अनिवार्य है बिना मास्क / फेस कवर के अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों के निर्देश के अनुसार अपने मास्क को हटाना होगा। अभ्यर्थी अपने साथ हैण्ड सैनिटाइज़र की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं। परीक्षा हॉल में एवं परीक्षा हॉल के बाहर अभ्यर्थियों को भारत सरकार / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के सम्बंध में जारी अद्यतन निर्देश का पालन करना होगा । निर्देश का पालन न करने पर वीक्षक अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित कर सकेंगे ।
Download LINK Admit card of Pre. B.A.B.Ed & Pre. B.Sc.B.Ed Entrance Exam-2021
CG Pre B.A B.Ed / Pre B.Sc. B.Ed. 2021 Admit Card – Download Here
cg vyapam ba bed admit card kaise download kre,cg vyapam bsc bed admit card kaise download kre,cg vyapam bsc bed admit card kaise download 2021,cg ba bed bsc bed admit card kaise download kre,ba bed pravesh patra kaise download kre,bsc bed pravesh patra kaise download kre,how to download ba bed admit card 2021,how to download bsc bed admit card 2021,CG Vyapam Admit Card,
CG Vyapam Admit Card 2021,CG Vyapam BEd Admit Card 2021,CG Vyapam Admit Card 2021 download,