रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने श्री बेनेगल के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनके शोक संतप्त परिवारजनों को संबल प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि श्याम बेनेगल जी भारतीय सिनेमा के उन दिग्गज निर्देशकों में से एक थे, जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए समाज को सोचने पर मजबूर किया। श्याम बेनेगल जी की फिल्में न सिर्फमनोरंजन का माध्यम थीं,
बल्कि सामाजिक मुद्दों और यथार्थ को भी पर्दे पर बखूबी उतारती थी। उन्होंने सिखाया कि फिल्में समाज में बदलाव लाने का एक सशक्त माध्यम भी हो सकती है। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित श्री बेनेगल ने 8 बार नेशनल फिल्म अवार्ड अपने नाम किया और फिल्म इंडस्ट्री को अनेक प्रतिभावान कलाकार दिए। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता श्याम बेनेगल जी के निधन से फिल्म जगत ने यथार्थवादी फिल्मों का एक अनमोल रत्न खो दिया है।
Join CG News WhatsApp Channel