Chhattisgarh News

ब्रेकिंग: कवासी लखमा के खिलाफ ED को कैश के मिले सबूत, डिजिटल डिवाइस से भी आपत्तिजनक रिकार्ड

ब्रेकिंग: कवासी लखमा के खिलाफ ED को कैश के मिले सबूत, डिजिटल डिवाइस से भी आपत्तिजनक रिकार्ड शराब घोटाले में कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ने वाली है। ED को जिस तरह से साक्ष्य मिले हैं, उससे एक बात तो साफ हो गया है कि शराब घोटाले संलिप्तता के मजबूत कड़ी ईडी के हाथ लग गयी है। खुद ईडी ने प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि शराब घोटाले में कवासी लखमा ने नकद लिये थे। आपको बता दें कि पिछले महीने ही ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी थी।

वर्तन निदेशालय (ईडी), रायपुर ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत 28.12.2024 को छत्तीसगढ़ के रायपुर, धमतरी और सुकमा जिलों में स्थित सात परिसरों में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के परिणामस्वरूप, ईडी घोटाले की प्रासंगिक अवधि के दौरान कवासी लखमा द्वारा नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने में सक्षम हो गया है। इसके अलावा, तलाशी में कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गईं, जिनके बारे में माना जाता है कि उनमें आपत्तिजनक रिकॉर्ड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

       Join CG News WhatsApp Channel 

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker