
Shahid Nandkumar Patel University Admission 2021 | Raigarh University admission 2021
saheed nand kumar patel university admission 2021 ( snpv) – समस्त महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष / प्रथम सेमेस्टर स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एवं समस्त डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में नियमित छात्र-छात्राओं हेतु प्रवेश के लिए ऑनलाईन माध्यम से विश्वविद्यालय की वेब साइट https://snpv.ac.in पर उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा प्रवेश हेतु निम्नानुसार समय सारणी जारी की जाती हैं
saheed nand kumar patel university admission 2021 important dates
ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ होने की तिथि : 02.08.2021 प्रातः 10.00 बजे से
ऑनलाईन प्रवेश हेतु अंतिम तिथि : मंगलवार 17/08/2021 रात्रि 12.00 बजे तक
विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालयों को अनिलाईन पोर्टल के माध्यम से प्रदान की गयी आवेदित अभ्यर्थियों की सूची डाउनलोड कर के प्रथम मेरिट सूची जारी करने की तिथि : बुधवार 10:08.2021 से 20.08 2021 रात्रि 12:00 बजे तक
संबंधित महाविद्यालय में जारी की गयी प्रथम मेरिट सूची के अभ्यर्थियों को प्रवेश देने एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : मंगलवार 24/08/2021 रात्रि 12:00 बजे तक
पर्याप्त संख्या में आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में जारी की गयी प्रथम मेरिट सूची के बाद भी सीट रिक्त होने पर महाविद्यालय द्वारा अन्य मेरिट सूची जारी किये जाने तिथि : 25/08/2021
संबंधित महाविद्यालय में जारी की गयी अन्य मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : मंगलवार 31/08/2021 रात्रि 1200 बजे तक
ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए महत्त्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
1. 10 वीं का मार्कसीट
2. 12 वीं का मार्कसीट रोल नबर
3. मोबाइल नंबर जो चालू है
4.ईमेल आई डी
5.आधार कार्ड
saheed nand kumar patel university admission 2021 fees :- 50₹
रायगढ़ जिला और जाँजगीर चाँपा जिला के छात्रा/छात्राओ आप लोग शहीद नंद कुमार पटेल विश्व विधालय रायगढ़ के वेप साईड पर प्रथम ईयर और प्रथम समेस्टर के लिए ऑनलाइन पंजीयन करना ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिन्क
https://www.snpvraigarh.in/
Shahid Nandkumar Patel University raigarh website
https://www.snpvraigarh.in/